Kerala vs Nagaland U-19: Nagaland Team All out for 2 runs | वनइंडिया हिंदी

2017-11-25 61

The world of cricket is so unpredictable that you never know what can happen in next ball. So today, we are going to share with you an unbelievable match's story, where a team's 9 players were duck out and played for 17 overs but scored only 2 runs. This happened in the match played between Kerala and Nagaland's women team. The Nagaland's team played for 17 overs but scored only 2 runs. The only bats woman of the team scored 1 run in 18 balls. By hearing this news your eyes may get widened. Don't miss this amazing story from the world of cricket.

क्रिकेट का खेल जितना दिलचस्प है, उतना ही अनजाने मोड़ से भरा है. अगले गेंद में क्या होने वाला है, इस बात का अंदाज़ा लगाना किसी के बस की बात नहीं है. आइए आज आपको बताते हैं क्रिकेट जगत से जुड़ी एक ऐसी ख़बर जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. दरअसल आजकल नागालैंड की महिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम काफी सुर्ख़ियों में है. जहाँ एक मैच में सबसे ज़्यादा वाइड डालने की वजह से यह टीम चर्चा में थी, वहीं अब 17 ओवर में बिना रन बनाए 9 खिलाड़ियों के आउट होने और मैच के अंत में महज़ 2 रन बना पाने के लिए यह टीम सुर्ख़ियों में हैं, जानें पूरी ख़बर इस वीडियो में.